Bokaro News : बीएसएल : कैपिटल रिपेयर से सिंटर मशीन की उत्पादकता व गुणवत्ता बढ़ाने में मिलेगी मदद

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) एम लाल, मुख्य महाप्रबंधक (रेफ्रैक्टरीज) एन श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) एसआर सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) पी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 19, 2025 11:25 PM
an image

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) एम लाल, मुख्य महाप्रबंधक (रेफ्रैक्टरीज) एन श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) एसआर सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) पी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस) बीके सरतापे की उपस्थिति में कैपिटल रिपेयर के बाद सिंटर मशीन एक का परिचालन शनिवार को शुरू किया गया. मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर प्लांट) पी चौधरी ने कहा कि कैपिटल रिपेयर से सिंटर मशीन की उत्पादकता व गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

पांच अप्रैल को शुरू हुआ था काम

सिंटर प्लांट के सिंटर मशीन 01 के कैपिटल रिपेयर का कार्य पांच अप्रैल से शुरू किया गया था. मुख्यतः हर्थ बीम व स्लिट बर्नर मॉड्यूल, एसआरसी बाइपास में संसोधन, पॉलिमर लाइनर, चार स्पीड मोटर को सिंगल स्पीड मोटर के साथ बदलना व एग्जॉस्टर एक इम्पेलर के व्यापक मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण मरम्मत के कार्य को पी चौधरी के नेतृत्व में किया गया. सिंटर प्लांट के महाप्रबंधक अंशुमाली, एसके सिंह, संजीव कुमार, ए हाज़रा, ए गुप्ता के देखरेख में ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के अन्य अधिशासी व कर्मचारी के टीम के द्वारा सभी मरम्मत के कार्य को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत पूरी सुरक्षा के साथ संपूरित किया गया. इस दौरान सिंटर प्लांट के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version