पेटरवार, भारतीय स्टेट बैंक पेटरवार शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, मुखिया इंद्रा देवी व शाखा प्रबंधक अचिन्त्य कुमार खवास ने किया. इस दौरान किसानों और स्वयं सहायता समूहों के बीच 19 लाख ऋण का वितरण किया गया. बीडीओ श्री महतो ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को सशक्त बनाने का एक माध्यम है. जिसमें के कम ब्याज के दर पर ऋण देकर किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. बीडीओ ने कहा कि किसान गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. मौके पर पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, पंचायत सचिव राधा रानी लिंडा, वार्ड सदस्य मनोहर महतो, महेंद्र महतो, गोपाल महतो, भारतीय स्टेट बैंक से दीप्ति, कुमार पल्लव, बसंती देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें