Bokaro News : किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को सशक्त बनाने का माध्यम

पेटरवार, भारतीय स्टेट बैंक पेटरवार शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 12, 2025 11:30 PM
feature

पेटरवार, भारतीय स्टेट बैंक पेटरवार शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, मुखिया इंद्रा देवी व शाखा प्रबंधक अचिन्त्य कुमार खवास ने किया. इस दौरान किसानों और स्वयं सहायता समूहों के बीच 19 लाख ऋण का वितरण किया गया. बीडीओ श्री महतो ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को सशक्त बनाने का एक माध्यम है. जिसमें के कम ब्याज के दर पर ऋण देकर किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. बीडीओ ने कहा कि किसान गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना एवं उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है. मौके पर पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, पंचायत सचिव राधा रानी लिंडा, वार्ड सदस्य मनोहर महतो, महेंद्र महतो, गोपाल महतो, भारतीय स्टेट बैंक से दीप्ति, कुमार पल्लव, बसंती देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.

अभियान चला कर साफ-सफाई के प्रति किया जागरूक

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत में साफ एवं स्वच्छ गांव के तहत गुरुवार को अभियान चला कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. अभियान की शुरुआत पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने की. कहा कि अब बुंडू पंचायत एवं प्रदान संस्था मिलकर पंचायत को साफ एवं स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव और पंचायत में माइक द्वारा स्वच्छ गांव से संबंधित जागरूकता करना है. टेंपो की मदद से माइक द्वारा साफ-सफाई के प्रति लोगों को सजग किया. साथ ही स्वच्छता संबंधी पंपलेट भी बांटे गए. मौके पर प्रदान संस्था के सदस्य सहित वार्ड सदस्य साहिना, पंचायत सहायक ममता देवी, प्रज्ञा केंद्र संचालक विनोद कुमार आदि कई लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version