बोकारो, केएल भासीन कॉलोनी डिबागाडा माराफारी में माईधाम दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा, शिव परिवार व पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने कॉलोनी का भ्रमण करते हुए मानसा सिंह गेट के नजदीक शिव मंदिर प्रांगण तक पहुंचकर कलश में जल भरा. इसके बाद पुन: मंदिर पहुंचे और जल से मंदिर प्रांगण की मूर्ति की शुद्धि की गयी. आचार्य कार्मानंद पांडेय ने पूजा- अर्चना की. इसी के साथ यहां प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय (पांच से नौ मई तक) महोत्सव शुरू हो गया.
महोत्सव को सफल बनाने में जुटे लोग
जय श्री राम व बजरंगबली की जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. महोत्सव को सफल बनाने में वरमेश्वर गोस्वामी, बैजनाथ गोस्वामी, अमन गोस्वामी, जनकदेव प्रसाद, राजकुमार सिंह, अजय कुमार, भोज बहादुर थापा, देवनंदन प्रसाद, अरुण सिंह, विनय सिंह, लालबाबू साह, दिलीप गोस्वामी, कामेश्वर सिंह, फुलदेव यादव, धनंजय चौबे, रमेश प्रसाद मुन्ना, विनोद पासवान, रुद्र पांडे, अनिल सिंह, शिवशंकर सिंह आदि शामिल थे.
कसमार : सोनपुरा में मारुति नंदन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
कसमार प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा पंचायत के पिरवाटांड़ में पांच दिवसीय मारुति नंदन प्रतिमा व मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. महिलाएं व युवतियां कलश लेकर निकटवर्ती जलाशय पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने के बाद लौटने के बाद उसे यज्ञ स्थल में स्थापित किया. गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व भाजपा नेता लक्ष्मण नायक भी शामिल हुए. यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि छह से लेकर आठ मई तक यज्ञ वेदी की पूजा-अर्चना, परिक्रमा, हवन व प्रसाद वितरण के बाद रात्रि में अयोध्या से आये कथावाचकों द्वारा प्रवचन किया जाएगा. इसके बाद नौ मई की रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएग. कलश यात्रा में छोगालाल सिंह, परमेश्वर सिंह, सोहन कुमार सिंह, निताय सिंह,, गोपाल सिंह, अरविंद सिंह राजपूत, महेंद्र यादव, घनु सिंह व सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है