Bokaro News : माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : माधवलाल

कसमार, कसमार प्रखंड के चट्टी में सोलह आना समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के तीसरे दिन मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इससे पहले

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 3, 2025 11:45 PM
feature

कसमार, कसमार प्रखंड के चट्टी में सोलह आना समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के तीसरे दिन मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इससे पहले सोमवार की रात्रि बांग्ला हरि नाम कीर्तन गायिका पूर्णिमा भुइं ने गोउर निताय पाला कीर्तन की प्रस्तुति की. मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह एवं स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज भी मौजूद थे. इस दौरान पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने चट्टी स्थित हरि मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि माता-पिता व गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म या धन नहीं है. कोई कितना ही धनी या प्रतापी व्यक्ति क्यों न हो, अगर माता-पिता या गरीबों की सेवा नहीं किया, तो उसका सारा धन व धर्म व्यर्थ है. ऐसे लोगों को अंतिम समय में काफी दुख झेलना पड़ता है. इसलिए माता-पिता को कभी भी दुख न दें एवं उनके साथ ऊंची आवाज में कभी बात न करें. पूर्णिमा ने हरि कीर्तन की प्रस्तुति के दौरान कहा कि कलियुग में मानव जगत को मुक्ति के लिए हरि नाम ही एकमात्र सहारा है. मौके पर रमेश चंद्र महाराज, मंटू रजवार, प्रेमचंद कालिंदी, सोहाग गोस्वामी, मृत्युंजय मुखर्जी, भानु प्रकाश जायसवाल, दिनेश नायक व चट्टी हरि संकीर्तन सोलह आना कमेटी से जुड़े लोग व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version