कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित नाइया जेहराथान में शुक्रवार को मंजूरा पंचायत के आदिवासी कुड़मी समाज ने सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया. गांव के नाइया जानकी महतो गुलिआर ने खीर का भोग चढ़ाकर सरना स्थल नाइया जेहराथान में पूजा की. इसके बाद ग्रामीणों ने नाया को यहां से झागड़ हाड़ी से सर पर पानी डालते हुए घर तक पहुंचाया, जहां अपने पुरखों के वास स्थल भुतपिढ़ा के समक्ष नाया को बैठाकर गांव की महिलाओं एवं बच्चियों ने नाया को तेल हल्दी लगाया और उनके सिर पर पानी डालकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान नाया ने ग्रामीणों के बीच सारइ (सखुआ) का फूल वितरण किया.
संबंधित खबर
और खबरें