Bokaro News : निजी विद्यालयों के पास चला विशेष वाहन जांच अभियान

बोकारो, जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे वाहन के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. एसडीओ प्रांजल ढांडा के सहयोग

By ANAND KUMAR UPADHYAY | July 3, 2025 11:56 PM
an image

बोकारो, जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे वाहन के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. एसडीओ प्रांजल ढांडा के सहयोग से ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर के नेतृत्व में बोकारो के निजी विद्यालयों के आसपास अभियान चला. इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते 14 नाबालिग पकड़े गये. साथ ही साथ स्कूल बंद हुआ ऑटो को भी स्पेशल ड्राइव के तहत जांचा गया. कुल 24 वाहनों से 18000 रुपये जुर्माना वसूला गया.

गाड़ी को छुड़वाने के लिए दर्जनों कॉल

इस दौरान कई नामी गिरामी लोगों के दर्जनों कॉल थाने में रखी गाड़ी को छुड़वाने के लिए थानेदार के सरकारी व प्राइवेट मोबाइल नंबरों पर आये. यही नहीं वरीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारियों तक के मोबाइल की घंटियां दिन भर बजती रही. बता दें कि पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह अभियान चलाने का निर्देश दिया था. जानकार बताते हैं कि दोपहिया वाहन को छुड़वाने के लिए रांची तक के वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कॉल करना पड़ा.

साक्ष्य के अभाव में तेनु नहर काटने के 38 आरोपी बरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version