चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया. मृतक युवक की पहचान चंदनकियारी बाजार निवासी सुशेन पाल के पुत्र नित्यानंद
By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 24, 2025 10:44 PM
चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया. मृतक युवक की पहचान चंदनकियारी बाजार निवासी सुशेन पाल के पुत्र नित्यानंद पाल (22 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
घर से टहलने निकला था नित्यानंद, फिर नहीं लौटा
पिता सुशेन पाल ने अपने बयान में कहा है कि उसका पुत्र प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद टहलने निकला था. देर होने पर घर नहीं पहुंचा, तो फोन करने पर कहा कि कुछ देर के बाद आ रहे हैं. पुनः कुछ देर बाद कॉल करने पर मोबाइल बंद आने लगा. घंटों बाद जब वह नहीं आया, तो खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद चंदनकियारी हाइ स्कूल के पीछे स्थित एक पेड़ पर एक शव मिलने की सूचना पर परिजन वहां पंहुचे. जहां शव की शिनाख्त की. मृतक का शव गमछे के सहारे पेड़ पर लटका मिला. चंदनकियारी पुलिस ने सूचना मिलने पर सदलबल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
मोबाइल के लिए युवक ने लगायी फांसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है