Bokaro News : ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल अब नौ जुलाई को

Bokaro News : दिल्ली में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के शीर्ष नेताओं की बैठक में हुआ निर्णयBokaro News :ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों ने अब नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल करने

By RAKESH VERMA | May 16, 2025 12:10 AM
an image

Bokaro News : दिल्ली में सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के शीर्ष नेताओं की बैठक में हुआ निर्णयBokaro News :ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों ने अब नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया है. भारत-पाकिस्तान संघर्ष की वजह से पहले निर्धारित 20 मई की हड़ताल की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को दिल्ली में 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन आर्गेनाइजेशन के शीर्ष नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में देश के वर्तमान हालात पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके उपरांत 20 मई की हड़ताल को आगे बढ़ाकर नौ जुलाई करने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि 20 मई को राज्य की राजधानी, जिला मुख्यालय, एरिया तथा उद्योग स्तर पर धरना-प्रदर्शन व जुलूस के माध्यम से मजदूर संगठन अपना विरोध प्रकट करेंगे. बैठक में कहा गया कि सरकार चार श्रम कोड लागू करने पर आमादा है, जिसका विरोध जरूरी है. बैठक में एटक की अमरजीत कौर, एचएमएस के हरभजन सिंह सिद्धू, सीटू के तपन सेन व अन्य यूनियनों के शीर्ष नेतागण उपस्थित थे.

अधिसूचना जारी : कोयलाकर्मियों के पीएफ पर मिलेगा 7.6% ब्याज

कोयलाकर्मियों के पीएफ पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के क्षेत्रीय आयुक्त निरंजन कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.6% की दर से सीएमपीएफ के प्रत्येक सदस्य के खाते में ब्याज की राशि जमा की जायेगी. यह दर पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के समान रखी गयी है. बताते चलें कि सीएमपीएफओ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीओटी) की बैठक जनवरी में हैदराबाद में बीओटी अध्यक्ष सह कोयला सचिव विक्रम देव दत्त की अध्यक्षता में हुई थी. इसमें वर्ष 2024-25 के लिए 7.6 % ब्याज दर तय की गयी थी. सीएमपीएफ की ओर से अधिसूचना अब जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version