बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा मोड़ पर बुधवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक
By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 18, 2025 11:16 PM
बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा मोड़ पर बुधवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान अजय सिंह (47 वर्ष) के रूप में हुई. मृतक सिंह टोला के निवासी थे. हादसा उस वक्त हुआ जब अजय सड़क पार कर रहे थे. घटना के विरोध मे स्थानीय लोगों ने सडक जाम का प्रयास किया.
पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में
सूचना मिलने पर बालीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह दल-बल के साथ, झामुमाे महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, भाजपा नेता अविनाश सिंह स्थल पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ली. इनकी पहल पर ट्रक मालिक ने मृतक के आश्रित को मुआवजा के रूप में दो लाख रुपये, सरकारी मुआवजा दिलाने व इंश्योरेंस क्लेम राशि देने पर सहमति जतायी. सहमति बनने पर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम करने से रोका गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. चालक व उप चालक को हिरासत में रखा गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
तालाब में मिला वृद्धा का शव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है