नवादा कार्यालय. जिले के नेमदारगंज थाना के हिसुआ-नवादा मार्ग पर बडैल गांव के समीप एक तेज रफ्तार की बस ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी. मौके से बस चालक बस लेकर फरार हो गया. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि ऑओ यात्री उछल कर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरे. इसमे ऑओ सवार करीब सात यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये. ग्रामीणों और राहगीरों द्वारा घटना की सूचना नेमदारगंज थाना को देते हुए राहत बचाव कर गड्ढे में और सड़क किनारे पड़े जख्मी अवस्था में रहे यात्रियों को वैकलिप व्यवस्था कर सदर अस्पताल में दाखिल करवाया. जख्मी लोगों की पहचान सोंस गांव निवासी कुंती देवी, रूपा देवी, मनती देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, रेशमी देवी एवं अनीता देवी के रूप में की गयी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस बाबत नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नेमदारगंज पुलिस दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को गढ्ढे से निकाल कर तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि, इस संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें