बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के कांड़तरी पंचायत के बुढ़वा महादेव रोड में 11 अप्रैल की सुबह एक महिला का शव मिला. महिला की पहचान मिर्जापुर निवासी अजय कुमार की पत्नी मनिका कुमारी के रूप में की गयी है. उक्त महिला का मायका बड़कागांव कोरियाडीह है. उनके पिता गजेंद्र महतो हैं. मायके वालों का आरोप है कि मोनिका के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गयी, फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे फेंक दिया गया है. बड़कागांव थाना को इसकी सूचना दे दी गयी है. थाना प्रभारी नेमधारी रजक मामले की छानबीन कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें