बक्सर कोर्ट . ई वोट के जरिए मतदान करने का उत्साह शनिवार को उस समय धराशाई हो गया. जब वैसे मतदाता तकनीकी कारणों से मतदान करने से वंचित हो गए
By MRITUNJAY SINGH | June 28, 2025 5:52 PM
बक्सर कोर्ट .
ई वोट के जरिए मतदान करने का उत्साह शनिवार को उस समय धराशाई हो गया. जब वैसे मतदाता तकनीकी कारणों से मतदान करने से वंचित हो गए जो दूर दराज से मतदान के लिए मोबाइल से अपना रजिस्ट्रेशन कराए थे . इस संबंध में बक्सर नई बाजार के रहने वाले न्यायाधीश जो वर्तमान में सोनपुर में रेल मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थापित हैं ने प्रभात खबर को बताया कि ई वोट पोर्टल के द्वारा उन्होंने अपने एवं अपनी पत्नी के मतदान के लिए मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा रखा था. जहां उन्हें सूचना मिली थी कि पोर्टल 1:00 तक खुला रहेगा साथ ही आवेदन के समय सूचना दी गई थी कि उनका निबंधन सफलतापूर्वक हो गया है लेकिन शनिवार को जब वे मतदान प्रयास किए तो संदेश मिला कि उनका मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं है. साथ ही कई तकनीक बाधाएं आने लगी. जिस कारण वे लोग मतदान से वंचित हो गए, उन्होंने कहा कि इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है