Buxar News: सर्वजनकल्याणार्थ विशेष रुद्र पूजा में गूंजे वैदिक मंत्रोच्चार
बक्सर . बक्सर की पावन भूमि रविवार को एक दिव्य और अत्यंत प्रभावशाली आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बना, जब बाजार समिति रोड स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम परिसर में “सर्वजनकल्याणार्थ
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 27, 2025 8:59 PM
बक्सर .
बक्सर की पावन भूमि रविवार को एक दिव्य और अत्यंत प्रभावशाली आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बना, जब बाजार समिति रोड स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम परिसर में “सर्वजनकल्याणार्थ विशेष रुद्र पूजा” का आयोजन हुआ. यह आयोजन बेंगलुरु से पधारे पूज्य स्वामीजी एवं आचार्यगणों के पावन सान्निध्य एवं वैदिक ब्राह्मणों की मंत्रोच्चार पूर्ण विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. पूरे आश्रम परिसर में प्रातःकाल से ही दिव्यता, पवित्रता और शिवत्व की ऊर्जा का गहन अनुभव हर एक साधक के हृदय में स्पष्ट था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है