चांदन में महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का जाेरदार स्वागत

प्रतिनिधि, चांदन चांदन बाजार में शनिवार की शाम पाण्डेय टोला में निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का चांदन वासियों ने भव्य स्वागत गया. वे यहां

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 2, 2025 12:46 AM
feature

प्रतिनिधि, चांदन चांदन बाजार में शनिवार की शाम पाण्डेय टोला में निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का चांदन वासियों ने भव्य स्वागत गया. वे यहां एक आशीर्वाद समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महामंडलेश्वर का काफिला चांदन बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पहुंचा. दर्शन व आशीर्वाद की अभिलाषा में श्रद्धालु काफी देर से प्रतीक्षा कर रहे थे. इस दौरान हर-हर महादेव व जय श्रीराम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा. महामंडलेश्वर ने कहा कि आशीर्वाद का प्रभाव जीवन परिवर्तित कर देता है. इसलिए अपनों से बड़े का आशीर्वाद अवश्य लेनी चाहिए. कहा कि जब से मेरा आगमन देवनगरी देवघर में हुआ है, मैं बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकीनाथ की सेवा व आशीर्वाद प्राप्त करने में लगा हूं. शुरू से ही मेरा चांदन से खास लगाव रहा है. कार्यक्रम में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के रमेश परिहस्त व निर्मल झा ने भी अपने विचारों को रखा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version