चौकीदार के बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाए 2 लाख 90 हजार रुपए

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के पास सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अज्ञात उच्चकों ने राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरने निवासी चौकीदार वीरेंद्र

By RAJEEV KUMAR JHA | June 30, 2025 7:13 PM
an image

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के पास सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अज्ञात उच्चकों ने राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरने निवासी चौकीदार वीरेंद्र पासवान की बाइक की डिक्की से 2 लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना उस समय हुई जब वीरेंद्र पासवान अपनी बाइक मंगल बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के पास अपनी बाइक खड़ी कर पेशाब करने गए थे. उनका बेटा नीरज कुमार उसी समय बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था. दो मिनट बाद जब वीरेंद्र वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि बाइक की डिक्की खुली थी और उसमें रखे 2 लाख 90 हजार रुपये, एसबीआई पासबुक,चेकबुक और अन्य कागजात गायब थे. वीरेंद्र ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए मधेपुरा के एसबीआई मुख्य शाखा से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पैसे निकालकर बाइक की डिक्की में रखकर श्यामनगर बघला रोड से घर लौट रहे थे. बाइक उनका बेटा नीरज चला रहा था. पीड़ित ने बताया कि मधेपुरा से लौटते वक्त रास्ते में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा के पास दो अलग-अलग बाइक अपाचे और पल्सर पर सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया. थोड़ी दूर जाकर रुक गए. इसके बाद नीरज ने बाइक वीरेंद्र को चलाने दी. जैसे ही मंगल बाजार पहुंचकर वीरेंद्र पेशाब करने रुके तभी अज्ञात उच्चकों ने उनकी बाइक से रुपये और कागजात निकालकर रफ्फूचक्कर हो गए. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फूटेजों को खंगाला जा रहा है. पीड़ित से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version