Chaibasa News : बदमाशों ने कुएं में मैला फेंका, पानी को भटक रहे 50 परिवार

चाईबासा. चाईबासा सदर प्रखंड की बादुड़ी पंचायत स्थित तिरिलबासा गांव के कुआं में बदमाशों ने मैला फेंक दिया. घटना करीब 25 दिन पहले की है. ग्रामीण उक्त कुआं के पानी

By AKASH | May 20, 2025 10:26 PM
an image

चाईबासा.

चाईबासा सदर प्रखंड की बादुड़ी पंचायत स्थित तिरिलबासा गांव के कुआं में बदमाशों ने मैला फेंक दिया. घटना करीब 25 दिन पहले की है. ग्रामीण उक्त कुआं के पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं घरेलू कार्यों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. 50 घरों के करीब 300 सदस्य परेशान हैं.

विनिता देवगम, ग्रामीण-

गांव के कुएं में करीब 25 दिन पूर्व किसी ने मैला फेंक दिया. हालांकि, ग्रामीणों ने ब्लीचिंग पाउडर डाला है. कुएं का पानी इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

रीना पान, ग्रामीण –

गांव के कुएं में शरारती व्यक्ति ने मैला फेंक दिया है. गांव का कोई भी व्यक्ति उक्त कुआं का पानी इस्तेमाल नहीं कर रहा है. दूर चापाकल से पानी ला रहे हैं.

सूमी देवगम, ग्रामीण –

लक्ष्मी सवैयां, ग्रामीण –

गांव में कार्यक्रम होने पर कुएं के पानी का उपयोग होता है. गांव में करीब 50 घर हैं, जिसमें 300 सदस्य रहते हैं. नया चापाकल जरूरी है.

जानो पान, ग्रामीण –

कुआं का पानी गंदा होने से इधर- उधर भटकना पड़ रहा है. अपने स्तर से मोटर लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

मोनिका देवगम, ग्रामीण –

गांव का कुआं पुराना व जर्जर है. कुएं का चबूतरा का हम आपस में पैसा इकट्ठा कर मरम्मत कराते हैं. इसमें गंदगी फेंकने से परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version