Chaibasa News : जून, जुलाई और अगस्त का राशन 30 जून बांटें : डीसी

चाईबासा. उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जून, जुलाई और अगस्त का राशन वितरण 30

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 10:47 PM
an image

चाईबासा. उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जून, जुलाई और अगस्त का राशन वितरण 30 जून तक करा देना है. उपायुक्त ने ई-केवाईसी की समीक्षा में पाया कि अब तक 354958 कार्डधारियों का ई-केवाइसी नहीं हुआ है. इनमें से 1,16,949 लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं है. इसके लिए 01 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष कैंप आयोजित कर आधार सीडिंग कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही जिन लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उसके कारणों की जानकारी मांगी. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा में पाया कि जिले में 1306 कृषकों द्वारा धान बेचा गया है. इसमें 1164 किसानों का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है. शेष 142 किसानों का द्वितीय किस्त का भुगतान भी शीघ्र करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version