Chaibasa News : मां ने फोन पर बात करने से मना किया, तो बेटी ने की खुदकुशी

चाईबासा.झींकपानी थाना अंतर्गत असुरा गांव में मां की डांट से गुस्से में आकर बेटी ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह करीब पांच

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 13, 2025 11:59 PM
feature

चाईबासा.झींकपानी थाना अंतर्गत असुरा गांव में मां की डांट से गुस्से में आकर बेटी ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका नीति बुड़ीउली (22) टाटा कॉलेज सेमेस्टर-2 की छात्रा थी.

अवैध संबंध को लेकर पत्नी ने लगायी फटकार, पति ने की आत्महत्या

पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद पत्नी ने फटकार लगायी. जिससे गुस्से में आकर पति ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार सुबह की है. मृतक गोविंद सुरीन (31) टोंटो थाना अंतर्गत पेरतोल गांव के मुंडासाई के रहनेवाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक दो बच्चों का पिता था. मृतक की पत्नी ने बताया कि पति को समझाने के बावजूद दूसरी महिला से अवैध संबंध था. बुधवार शाम को जानकारी मिली कि पति और गांव की एक महिला है, उसके साथ गांव से कुछ दूर एक पेड़ के नीचे बैठे हैं. जानकारी मिलते ही वह वहां पहुंची, तो पति को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. मृतका की पत्नी ने बताया कि उक्त महिला का पति बाहर मजदूरी करने चला गया है. वह भी दो बच्चों की मां है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version