Chaibasa News : न व्यापारी आ रहे, न ही मिल रहा बाजार, पके आम के नहीं मिल रहे खरीदार

आनंदपुर . मांग और आपूर्ति का संतुलन बना रहे तो किसी भी सामान की वाजिब कीमत मिलती है. व्यापारी संगठन हो या उद्योग व्यापार से जुड़े लोग इसका पूर्वानुमान लगाकर

By ATUL PATHAK | June 11, 2025 11:44 PM
an image

आनंदपुर . मांग और आपूर्ति का संतुलन बना रहे तो किसी भी सामान की वाजिब कीमत मिलती है. व्यापारी संगठन हो या उद्योग व्यापार से जुड़े लोग इसका पूर्वानुमान लगाकर वस्तुओं की खरीदारी करते और लाभ उठाते हैं. लेकिन रात-दिन मेहनत कर अपने खेती करने वाले किसानों को उनकी पैदावार का वाजिब हक नहीं मिल पाता है. जबकि किसानों के हित में सरकार लगातार कदम उठाने का दावा करती है. आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में आम बागवानी लगाने वाले किसान आम की अच्छी पैदावार होने के बावजूद मायूस हैं क्योंकि उन्हें पैदावार का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. न आम के खरीदार मिल रहे हैं न ही बाजार मिल रहे हैं. व्यापारी भी आम की खरीद में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. निराश किसान अपनी मायूसी व दर्द किसे सुनायें उन्हें समझ नहीं आ रहा है. पेड़ों पर पक कर तैयार फलों के किसान उचित मूल्य नहीं मिलने से बेच भी नहीं पा रहे हैं.

461 एकड़ में है आम की बागवानी

कोट

मेरे बगीचे में बेहतरीन प्रजाति के आम पेड़ हैं. 50 क्विंटल से ज्यादा आम पेड़ पर लगे हैं , लेकिन बाजार नहीं मिल रहा है. सरकार बाजार की व्यवस्था करे. बगान लगाते समय बाजार उपलब्ध कराने का सरकार ने आश्वासन दिया था.

मनमसीह एक्का,

इस बार आम की पैदावार काफी अच्छी हुई है. पहले दो-तीन माह पूर्व ही व्यापारी आकर बागान की बोली लगाते थे. इसके कारण बाजार की चिंता नहीं होती थी. लेकिन आज सामान्य खरीदार भी नहीं आ रहे हैं

राजा प्रताप रुद्र सिंहदेव,

सुशील भेंगरा,

ओमड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version