आनंदपुर . मांग और आपूर्ति का संतुलन बना रहे तो किसी भी सामान की वाजिब कीमत मिलती है. व्यापारी संगठन हो या उद्योग व्यापार से जुड़े लोग इसका पूर्वानुमान लगाकर वस्तुओं की खरीदारी करते और लाभ उठाते हैं. लेकिन रात-दिन मेहनत कर अपने खेती करने वाले किसानों को उनकी पैदावार का वाजिब हक नहीं मिल पाता है. जबकि किसानों के हित में सरकार लगातार कदम उठाने का दावा करती है. आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में आम बागवानी लगाने वाले किसान आम की अच्छी पैदावार होने के बावजूद मायूस हैं क्योंकि उन्हें पैदावार का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. न आम के खरीदार मिल रहे हैं न ही बाजार मिल रहे हैं. व्यापारी भी आम की खरीद में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. निराश किसान अपनी मायूसी व दर्द किसे सुनायें उन्हें समझ नहीं आ रहा है. पेड़ों पर पक कर तैयार फलों के किसान उचित मूल्य नहीं मिलने से बेच भी नहीं पा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें