चक्रधरपुर. चक्रधरपुर से चाईबासा व रांची को जोड़ने वाली एनएच-75 मुख्य सड़क की स्थिति शहर में काफी बदतर हो गयी है. पवन चौक से भगत सिंह चौक तक एनएच-75 गड्ढों में तब्दील हो गया है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. विशेष रूप से मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. कुछ दिन पहले विभाग द्वारा गड्ढों की मरम्मत के नाम पर छोटे-छोटे पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है. इससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है. एनएच-75 की स्थिति इतनी खराब है कि कुछ लोगों का कहना है कि पवन चौक से भगत सिंह चौक तक पैदल चलना मुश्किल है.सड़क के गड्ढों को पार करते समय यात्रियों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है. एनएच-75 में गड्ढों के कारण दुर्घटना होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें