छुट्टी समाप्त होते बच्चों को विद्यालय भेजें

-11- प्रतिनिधि, अररिया आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय शहवाजपुर में शिक्षक व अभिभावक के बीच संयुक्त रूप से गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें अभिभावक को

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 1, 2025 7:04 PM
an image

-11- प्रतिनिधि, अररिया आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय शहवाजपुर में शिक्षक व अभिभावक के बीच संयुक्त रूप से गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसमें अभिभावक को शिक्षक ने बताया कि ग्रीष्माकालीन की छुट्टी में छात्र-छात्राओं को विद्यालय से मिले होम वर्क को सहयोग देकर पूरा कराएं. साथ ही छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चों को ससमय से विद्यालय भेजें. इस क्रम में विद्यालय ने दो बच्चे साक्षी कुमारी व प्रिंस कुमार को सम्मानित भी किया. दोनों बच्चों को यह सम्मान विद्यालय ससमय पहुंचने के लिए दिया गया. बताया गया कि विद्यालय महीने के 26 दिन खुलते हैं तो उक्त दोनों बच्चे का प्रस्तुती शत प्रतिशत बना रहता है. वहीं इस मौके पर प्रधानाचार्य कविता कुमारी, सहायक शिक्षक विनोद कुमार राय, कुंदन कुमार सिंह सहित कई अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version