Crime news : युवती ने की आत्महत्या, किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी टाउन स्थित एक किराये के मकान में रह रही 18 वर्षीय युवती का शव सोमवार देर रात फांसी के फंदे
By ASHISH KUNDAN | June 3, 2025 7:45 PM
वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी टाउन स्थित एक किराये के मकान में रह रही 18 वर्षीय युवती का शव सोमवार देर रात फांसी के फंदे से लटका मिला. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतका की पहचान बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत सिमरा गांव निवासी रश्मि कुमारी के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी देर रात मकान मालिक को हुई तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. रात में युवती की पहचान नहीं हो पायी थी.
पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद पंचनामा कराया मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस ने शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है, ताकि मृतका के परिजन आकर अंतिम पहचान कर सकें. समाचार लिखे जाने तक युवती के आत्महत्या करने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हाइलाइट्स
*किराये के मकान में रह रही थी बिहार के जमुई की रश्मि कुमारी
*मोबाइल से मौसी को कॉल कर हुई पहचान*शव 72 घंटे तक सुरक्षित रखवाया गया, कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है