हलसी. जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला व बाल विकास निगम के तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत कैंदी गांव में विश्व साइकिल दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली छात्राओं द्वारा निकाली गयी. कार्यक्रम
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 3, 2025 7:32 PM
हलसी.
जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला व बाल विकास निगम के तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत कैंदी गांव में विश्व साइकिल दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली छात्राओं द्वारा निकाली गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व साइकिल दिवस है, जिसके उपलक्ष्य में डीएम आदेशानुसार मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार ने कहा कि यह अभियान नव मतदाताओं सहित आम नागरिकों को रचनात्मक एवं सहभागिता पूर्ण गतिविधियों के माध्यम से जोड़ने का माध्यम बनेगा. इस अवधि में मतदाता जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों को समन्वित रूप में प्रस्तुत कर जन जागरूकता को व्यापक रूप देने का उद्देश्य है. फदरपुर के शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि नागरिकों में लोकतांत्रिक सहभागिता तथा पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को प्रोत्साहन मिल सके. मौके पर सुपर 30 कोचिंग सेंटर के संचालक गणेश कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका भविता कुमारी, अनिता कुमारी, सरोज देवी सहित छात्रा अर्पिता, मुस्कान, आरती, विनीता, प्राची प्रियंका, काजल, स्नेहा, ललित, सृष्टि सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है