Darbhanga : अयाची महिला कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ जदयू नेता ने की शिकायत

पदमुक्त करते हुए की कार्यकाल की जांच कराने की मांग बेनीपुर. स्थानीय अयाची महिला महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता को लेकर अब क्षेत्र के प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि भी

By NAVENDU SHEKHAR PA | May 30, 2025 6:46 PM
an image

पदमुक्त करते हुए की कार्यकाल की जांच कराने की मांग बेनीपुर. स्थानीय अयाची महिला महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता को लेकर अब क्षेत्र के प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि भी आवाज उठाने लगे हैं. जदयू किसान सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजीव कुमार मिश्र ने इसे लेकर कुलपति, कुलाधिपति के प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग के अपर सचिव से लेकर कॉलेज शासी निकाय में सरकारी प्रतिनिधि सह एसडीओ को पत्र भेजकर वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य को पदमुक्त करते हुए उनके कार्यकाल की जांच कराने की मांग की है. जदयू नेता ने कहा है कि वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य के आने के बाद से कॉलेज में अराजकता का माहौल बन गया है. छात्राएं विश्वविद्यालय से अवैध वसूली की शिकायतें कर रही हैं तो कर्मचारीगण कोष से अवैध निकासी का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य पर महाविद्यालय में अवैध ढंग से बिजली जलाने के लिए उनपर दर्ज बिजली चोरी के मुकदमा के नाम पर विश्वविद्यालय कोष से पांच लाख की अवैध निकासी, छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली समेत अन्य मामलों की जांच की मांग की है. कहा है कि व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर कॉलेज आए दिनों सुखियों में बना हुआ है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसपर चुप्पी साध रखी है. ज्ञात हो कि इसी महीने बेनीपुर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद राजीव कुमार ठाकुर भी कुलाधिपति को महाविद्यालय में व्याप्त अराजकता की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग कर चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version