Darbhanga : दिल्ली रूट पर देरी से उड़ा स्पाइसजेट का विमान

Darbhanga : दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी जारी है. शुक्रवार को स्पाइसजेट का जहाज करीब डेढ़ घंटे लेट से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ. जानकारी के

By SATISH KUMAR | May 30, 2025 6:22 PM
an image

Darbhanga : दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी जारी है. शुक्रवार को स्पाइसजेट का जहाज करीब डेढ़ घंटे लेट से यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 477 को समयानुसार दोपहर 12.50 बजे यहां से टेक ऑफ करना था. जबकि फ्लाइट दोपहर करीब 02.35 बजे यात्रियों को लेकर उड़ा. अन्य रूटों पर विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी है. इधर, आज बेंगलुरु रूट पर विमान का परिचालन ठप रहा. इस रूट पर एकलौता एयरलांइस स्पाइसजेट की ओर से सीधी विमान सेवा संचालित की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version