Darbhanga : नगर मंडल ने भाजपा की उम्मीदवारी की उठायी मांग

Darbhanga : बेनीपुर. भाजपा नगर मंडल की बैठक वार्ड 29 धेरुख गांव में उदय चंद्र झा के आवास पर शुक्रवार को नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा की अध्यक्षता में हुई.

By NAVENDU SHEKHAR PA | May 30, 2025 7:07 PM
an image

Darbhanga : बेनीपुर. भाजपा नगर मंडल की बैठक वार्ड 29 धेरुख गांव में उदय चंद्र झा के आवास पर शुक्रवार को नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी कार्ययोजना के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये. वहीं विधानसभा चुनाव में बेनीपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. पार्टी नेता राम नारायण ठाकुर सहित अन्य ने कहा कि आगामी चुनाव में बेनीपुर विधानसभा से भाजपा के स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की मांग पार्टी प्रदेश नेतृत्व से की गयी है. वहीं नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गयी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया. मौके पर रामसागर ठाकुर, मनोज कुमार झा, जिला पार्षद अमरनाथ शर्मा, गोविंद ठाकुर, अनिल कुमार झा, राजीव कुमार झा, शंकर भगवान पूर्वे, ललित झा, राम भरोस पासवान, मनीष झा, महामंत्री राजीव राय, सोनू ठाकुर, नवी अहमद, सुबोध कामति आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version