Darbhanga : मनीगाछी. प्रखंड के सभी पंचायतों में मेगा अभियान चलाकर योग्य व पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के पांचवे दिन शुक्रवार को 11 सौ लोगों का कार्ड बनाया गया. बीडीओ डीएल यादव ने बताया कि तीन दिवसीय मेगा अभियान को बढ़ाकर पांच दिवसीय कर दिया गया. अंतिम दिन समाचार लिखे जाने तक कार्ड बनाने का काम चल रहा था. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी बीएलओ, पीडीएस दुकान, 12 पंचायत रोजगार सेवक, 12 आवास सहायक, 22 स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. वहीं विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता एवं टोला सेवकों द्वारा लोगों को मोबिलाइज किया गया. 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, उनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है. सभी आयुष्मान कार्डधारियों का सलाना पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें