Darbhanga : सड़क किनारे खड़े निर्माण कंपनी के टैंकर से टकरायी बाइक, युवक की मौत

ननिहाल हावीभौआर से घर रानीपुर लौटने के दौरान बीती रात हुआ हादसे का शिकार संवेदक की लापरवाही से अब तक कई बार हादसा होने से आक्रोशDarbhanga : मनीगाछी. सकरी के

By NAVENDU SHEKHAR PA | May 30, 2025 6:39 PM
an image

ननिहाल हावीभौआर से घर रानीपुर लौटने के दौरान बीती रात हुआ हादसे का शिकार

Darbhanga : मनीगाछी. सकरी के निकट एनएच-57-घरौड़ा के बीच नहर के किनारे निर्माणाधीन सड़क पर टैंकर से हुई टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात लगभग 8.30 बजे की है. घटनास्थल नेहरा थाना क्षेत्र के तरौनी मोड़ व पैठान कबई के बीच राघोपुर के निकट है. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के रानीपुर निवासी मुन्ना कुमार झा (45) के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मुन्नी सुपर स्प्लेंडर बाइक (बीआर 07 एटी-7461) से ननिहाल हावीभौआर से उसी रास्ते अपने घर रानीपुर लौट रहा था, इसी बीच राघोपुर के निकट संवेदक द्वारा निर्माणाधीन सड़क किनारे लगाये गये पानी टैंकर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. जख्मी बाइक सवार को सकरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हालांकि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखी थी. वहीं दुर्घटना के संबंध में भाजपा जिला प्रवक्ता रजनीश झा ने बताया कि यह घटना संवेदक की लापरवाही के कारण घटी है. इस सड़क पर जगह-जगह काम चल रहा है, लेकिन संवेदक द्वारा कहीं कोई इंडिकेटर नहीं लगाया गया है. इस कारण यह दुर्घटना हुई है. सड़क के एक तरफ पानी का टैंकर खड़ा था, दूसरी तरफ ईंट का चट्टा लगा हुआ था. उन्होंने कहा कि संवेदक की लापरवाही के कारण इससे पूर्व भी इस सड़क पर तीन दुर्घटनाएं हो चुकी है. इसमें तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह चौथी दुर्घटना है. उन्होंने प्रशासन से जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

डाउन सर्वर के बीच 611 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड

तारडीह. प्रखंड क्षेत्र में अंतिम दिन शुक्रवार को सर्वर डाउन रहने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में कर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस दौरान 611 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ कृष्णचंद्र महासेठ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका निभायी है. वहीं अन्य विभाग के कर्मियों ने भी सहयोग किया है. बीडीओ प्रीति कुमारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे कर्मियों समेत इसमें शामिल सभी लोगों को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version