तारापुर/ हवेली खड़गपुर
तारापुर
: डेंगू दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर परिसर से एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रशिक्षुओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व स्कूल की प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान ने किया. जबकि रैली को अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी एवं अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली फजेलीगंज के विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए क्षेत्र भ्रमण किया और प्रशिक्षु हाथों में स्लोगन वाले पोस्टर लेकर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सचेत किया. आमलोगों को जागरूक किया गया कि आसपास पानी जमा नहीं होने दें, डेंगू को दूर भगाएं, स्वच्छता है बचाव का उपाय जैसे नारों के साथ स्वच्छता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इसके उपरांत प्रशिक्षुओं ने एक प्रभावशाली रोल प्ले के माध्यम से मरीजों, उनके परिजनों एवं आमजनों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए. इसमें घर और आसपास सफाई रखने, समय-समय पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा डेंगू के लक्षण दिखने पर शीघ्र अस्पताल में भर्ती कराने की अपील की.हवेली खड़गपुर :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
चारों और पानी ही पानी, लोगों की बढ़ गयी परेशानी
Bokaro News : क्यूसी टूल्स व टेक्नीक्स से कार्य दक्षता व प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में होगा सुधार
Deoghar news : शिवलोक क्षेत्र में मेला देखने आये बिहार के श्रद्धालु की बाइक चोरी
Deoghar news : श्रावणी मेले में ड्यूटी पर आये जमशेदपुर के पुलिस जवान की मौत