डेंगू दिवस पर निकली जागरूकता रैली

तारापुर/ हवेली खड़गपुरडेंगू दिवस पर आमलोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को तारापुर एवं खड़गपुर में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षुओं छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से

By ANAND KUMAR | May 16, 2025 8:08 PM
an image

तारापुर/ हवेली खड़गपुर

तारापुर

: डेंगू दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल, तारापुर परिसर से एएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रशिक्षुओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व स्कूल की प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान ने किया. जबकि रैली को अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी एवं अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली फजेलीगंज के विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए क्षेत्र भ्रमण किया और प्रशिक्षु हाथों में स्लोगन वाले पोस्टर लेकर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सचेत किया. आमलोगों को जागरूक किया गया कि आसपास पानी जमा नहीं होने दें, डेंगू को दूर भगाएं, स्वच्छता है बचाव का उपाय जैसे नारों के साथ स्वच्छता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इसके उपरांत प्रशिक्षुओं ने एक प्रभावशाली रोल प्ले के माध्यम से मरीजों, उनके परिजनों एवं आमजनों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए. इसमें घर और आसपास सफाई रखने, समय-समय पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा डेंगू के लक्षण दिखने पर शीघ्र अस्पताल में भर्ती कराने की अपील की.

हवेली खड़गपुर :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version