अररिया. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण संबंधी कार्य की सफलता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि सहित अन्य ने भाग लिया. बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है. किसी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हो, इसे ध्यान में रखते हुए दावा-आपत्ति की अवधि 30 जून से 06 जुलाई तक प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के पश्चात युक्तिकरण प्रस्ताव तैयार किया गया है. बताया गया कि दिनांक 12 जुलाई 2025 को युक्तिकरण प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के लिए निर्वाचन विभाग भेजा जाना है. इस क्रम में युक्तिकरण प्रस्ताव पर सभी माननीय व राजनैतिक दलों की सहमति व अन्य वांछित जानकारी साझा करना बैठक का उद्देश्य है. इसी क्रम में आयोग के द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी से अन्य विषयों की जानकारी दी गयी. मौके पर विधायक नरपतगंज जय प्रकाश यादव, विधायक फारबिसगंज विद्यासागर केशरी, जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, वरीय प्रभारी निर्वाचन सह एडीएम पीजीआरओ अजय ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, डीसीएलआर अररिया व फारबिसगंज सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें