डीजे बजाने से मना किया तो पटक कर वृद्ध की हत्या

प्रतिनिधि, खूंटी. खूंटी थाना क्षेत्र के डड़गामा में शुक्रवार को डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में जीजा और साला की पिटाई में वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की

By CHANDAN KUMAR | April 5, 2025 5:54 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी थाना क्षेत्र के डड़गामा में शुक्रवार को डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में जीजा और साला की पिटाई में वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही रोड़ा भृंगराज (75 ) के रूप में की गयी है. वे पूर्व में मुखिया भी रह चुके थे. जानकारी के अनुसार डड़गामा में सरहुल अखाड़ा में डीजे बजाया जा रहा था. रोड़ा भृंगराज ने लोगों को डीजे नहीं बजाने की अपील की. इससे नाराज गांव के ही एतवा मुंडा और उसका साला बुधराम पाहन ने धकेल कर उन्हें पटक दिया. जिससे रोड़ा पीसीसी सड़क पर गिर गये. वहीं दोनों ने उसके सिर पर वार कर दिया. जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. गिरफ्तारी अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार गुप्ता, सीताराम दांगी और सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version