Deoghar news : 30 जून से पहले होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों को 15 फीसदी तक छूट

संवाददाता, देवघर . राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले होल्डिंग धारकों को बड़ी राहत दी है. अगर 30 जून से पहले अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर

By Sanjeev Mishra | May 16, 2025 7:09 PM
an image

संवाददाता, देवघर . राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले होल्डिंग धारकों को बड़ी राहत दी है. अगर 30 जून से पहले अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर देते हैं, तो अधिकतम 15 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. शहरी विकास व आवास विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है. होल्डिंग टैक्स भरने के तीन माध्यम तय किये गये हैं, जिनमें ऑनलाइन, जन सुविधा केंद्र और डोर टू डोर कलेक्शन शामिल है. इनमें सबसे अधिक छूट ऑनलाइन भुगतान करने पर मिलेगी.

भुगतान का माध्यम अधिकतम छूट

जनसुविधा केंद्र के माध्यम से 12.5 फीसदी

छूट की श्रेणियां भी है तय

मालिक की श्रेणीडोर टू डोर जनसुविधा केंद्र व ऑनलाइन

सामान्य मालिक

विशेष श्रेणी

10 फीसदी, 12.5 फीसदी एवं 15 फीसदी

ऐसे करें भुगतान

मिली जानकारी के अनुसार नगर विकास के द्वार कर दाताओं के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए वेबसाइट के लिंक suda.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना नगर निकाय चुनना है. इसके बाद इसमें वार्ड नंबर व होल्डिंग नंबर दर्ज कर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. वहीं जन सुविधा केंद्र पर सालों भर लाभ का प्रावधान किया गया है. जन सुविधा केंद्र में जाकर टैक्स जमा करने पर सालभर 2.5 फीसदी की छूट दी जायेगी. यह सुविधा सामान्य व विशेष दोनों श्रेणी के मालिकों के लिए उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version