संवाददाता,देवघर. श्रावणी मेला के दौरान देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष तैयारी की है. यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए देवघर से कटिहार और डिब्रूगढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जायेगा. इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 45,600 अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गयी है, जिससे यात्रियों को सीट मिलने में कोई कठिनाई न हो. उक्त बात की जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है.
कटिहार–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05716/05715)
पूर्व रेलवे के अनुसार, 05716 कटिहार–देवघर स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को 10 जुलाई से सात अगस्त तक कुल पांच ट्रिप में चलायी जायेगी. यह ट्रेन कटिहार से दोपहर 2:20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, 05715 देवघर–कटिहार स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को 11 जुलाई से आठ अगस्त तक कुल पांच ट्रिप में चलायी जायेगी. यह ट्रेन देवघर से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 9:20 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास व वातानुकूलित बोगियां उपलब्ध रहेंगी.
डिब्रूगढ़–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05926/05925)
दूसरी ओर, डिब्रूगढ़ से भी श्रावणी मेला के दौरान सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है. 05926 डिब्रूगढ़–देवघर स्पेशल ट्रेन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार व मंगलवार को 10 जुलाई से नौ अगस्त तक कुल 23 ट्रिप में चलायी जायेगी. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से सुबह 9:40 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 8:25 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं 05925 देवघर–डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को 11 जुलाई से 10 अगस्त तक कुल 23 ट्रिप में चलेगी. यह ट्रेन रात 9:55 बजे देवघर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का भी ठहराव बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में सुनिश्चित किया गया है. इसमें भी सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित कोच लगाए जायेंगे.
ऑनलाइन व काउंटर बुकिंग शुरू
05715 देवघर–कटिहार व 05925 देवघर–डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे पहले से बुकिंग कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है