Deoghar news : आइएसबीटी में लौटी रौनक, बस ऑनर्स एसोसिएशन का हड़ताल खत्म होते ही चालू हुआ बसों का परिचालन

संवाददाता, देवघर . बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) की रौनक एक बार फिर लौट आयी है. बस ऑनर्स एसोसिएशन ने जारी हड़ताल समाप्त होते ही शनिवार सुबह से ही

By Sanjeev Mishra | May 10, 2025 9:47 PM
an image

संवाददाता, देवघर . बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) की रौनक एक बार फिर लौट आयी है. बस ऑनर्स एसोसिएशन ने जारी हड़ताल समाप्त होते ही शनिवार सुबह से ही लोकल रूटों पर बसों का परिचालन प्रारंभ हो गया. इससे यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं. शनिवार को करीब 30 से 35 बसें आइएसबीटी से विभिन्न रूटों पर रवाना हुईं. इसमें सारठ, सारवां, पालोजोरी, गिरिडीह, दुमका और गोड्डा जैसे नजदीकी इलाकों के साथ-साथ रात में रांची, हजारीबाग, कोलकाता, पटना, सुल्तानगंज, मुंगेर और भागलपुर के लिए भी बस सेवाएं उपलब्ध रहीं. हालांकि सभी रूटों पर बस सेवाएं अभी पूरी तरह बहाल नहीं हो पायी है. लेकिन एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि रविवार से संपूर्ण परिचालन बहाल कर दिया जायेगा. बस परिचालन शुरू होते ही आइएसबीटी परिसर और आसपास की दुकानों में चहल-पहल बढ़ गयी है. लंबे समय बाद टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. इसके साथ ही टोटो और ऑटो चालकों की भी अच्छी खासी आमदनी होने लगी है, क्योंकि लोग बस अड्डे तक पहुंचने और वहां से घर जाने के लिए इन साधनों का सहारा ले रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाये रखने के लिए जसीडीह थाना पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है, साथ ही सुबह से देर रात तक दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश भी दिया गया है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. हड़ताल खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. रविवार से पूरी व्यवस्था सामान्य हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version