Deoghar news : आइएसबीटी पार्किंग का टेंडर 24.70 लाख में, दो अन्य टेंडर हुए रद्द

संवाददाता, देवघर . नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में शौचालय और दुकानों के संचालन को लेकर टेंडर खोला गया. इसमें आइएसबीटी, शिवगंगा

By Sanjeev Mishra | July 9, 2025 10:03 PM
an image

संवाददाता, देवघर . नगर निगम कार्यालय में बुधवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में शौचालय और दुकानों के संचालन को लेकर टेंडर खोला गया. इसमें आइएसबीटी, शिवगंगा के निकट शौचालय और आइएसबीटी में स्थित छह दुकानों के लिए दो महीने की अवधि का टेंडर निकाला गया था. इस टेंडर प्रक्रिया में केवल आइएसबीटी की पार्किंग सेवा के लिए ही आवेदन आये, जबकि अन्य दोनों स्थानों के लिए किसी ने टेंडर नहीं डाला. आइएसबीटी पार्किंग सेवा के लिए न्यूनतम बोली 24 लाख रुपये से शुरू की गयी थी. इसमें दो प्रतिभागी सुजीत कुमार और सुभाष कुमार शामिल हुए. प्रतिस्पर्धी बोली में सुजीत कुमार ने सबसे अधिक 24.70 लाख रुपये की बोली लगाकर यह टेंडर अपने नाम किया. नगर निगम की ओर से निर्धारित नियम के अनुसार पार्किंग शुल्क की दरें पहले से तय हैं. आइएसबीटी में आनेवाली बसों से प्रति दिन 160 रुपये व छोटे वाहनों से प्रति वाहन 60 रुपये प्रतिदिन की दर से शुल्क लिया जायेगा. वहीं, शिवगंगा शौचालय व छह दुकानों के संचालन के लिए निकाले गये टेंडर में किसी के भाग नहीं लेने के कारण उसे रद्द कर दिया गया. नगर निगम जल्द ही इन दोनों टेंडरों के लिए दोबारा निविदा जारी करेगा. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि पारदर्शी तरीके से टेंडर की प्रक्रिया संपन्न की गयी है. जहां आवेदन नहीं आये हैं, वहां फिर से निविदा आमंत्रित की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version