Deoghar news : आने वाली पीढ़ियों के लिए पुरखों के ज्ञान को संरक्षित करने की आवश्यकता : कुलपति

वरीय संवाददाता, देवघर. रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर में दो दिवसीय (22 व 23 मई) बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार की शुरूआत हुई. दो सत्रों में आयोजित इस बहुविषयक राष्ट्रीय

By AJAY KUMAR YADAV | May 22, 2025 9:21 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर में दो दिवसीय (22 व 23 मई) बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार की शुरूआत हुई. दो सत्रों में आयोजित इस बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की कुलपति प्रो. (डॉ.) कुनुल कंदीर, आरडी बाजला महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सह संरक्षक डॉ सुचिता कुमारी के अलावा मुख्य अतिथि सह टीएमबीयू के पूर्व वीसी प्रो (डा) विभाष चंद्र झा, स्पीकर बीएचयू की सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर प्रो(डॉ) स्वेता प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

झारखंड में खनिज पदार्थों का भंडार, तकनीक के प्रयोग से गुणात्मक विकास संभव: डॉ झा

सेमिनार के मुख्य अतिथि सह टीएमबीयू के पूर्व वीसी प्रो (डा) विभाष चंद्र झा ने अपने सबोधन में कहा कि आज के संदर्भ को देखते हुए सेमीनार का विषय झारखंड में सामाजिक व आर्थिक व कलात्मक बदलाव के लिए विज्ञान व तकनीक की भूमिका काफी उपयुक्त है. झारखंड में खनिज पदार्थों का भंडार है, मगर कई स्थलों पर आज भी पुराने तकनीक से खनिज पदार्थों की खुदाई से लेकर उसकी ढुलाई होती चली आ रही है. जबकि जमाना एआई के साथ चल रहा है. ऐसे में तकनीक का सही इस्तेमाल कर विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकता है. सेमीनार में इस विषय पर चिंतन व शोध तैयार करने पर जोर दिय, जिसे सरकार के सामने रखा भी जाना चाहिये. इससे सरकार के स्तर से सामाजिक बदलाव की संभावना बनेगी व जीवन स्तर उन्नत हो सकेगा.

झारखंड में विविधताएं के बावजूद जीवन स्तर पिछड़ा : डॉ श्वेता

सेमीनार में की-नोट स्पीकर सह बीएचयू की सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर प्रो ( डॉ ) श्वेता प्रसाद ने कहा कि झारखंड का 29 फीसदी हिस्सा वन आच्छादित क्षेत्र है, जबकि प्राकृतिक संपदाओं का भंडार है. सांस्कृतिक रूप से भी उन्नत होने के बावजूद जीवन स्तर काफी पिछड़ा है. हमसे जुड़े कई शोधार्थी आज झारखंड के कल्चरल एक्टिविटी सरहुल व बंधना जैसे प्रकृति पर्व पर शोध कर रहे हैं. वहीं यहां के नृत्य संताल डांस, पायका, छऊ आदि आम लोगों से जुड़े हैं. ह्यूमन रिसोर्स भी पर्याप्त, बावजूद क्या परिस्थितियां हैं, जो झारखंडियों को इतनी चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड में खनिज एक बड़ा उद्योग, फिर भी देश के जीडीपी में यहां की भूमिका मात्र 20 फीसदी. इसमें विज्ञान व तकनीक का सही इस्तेमाल कर विकसित राज्य का ओहदा पाया सकता है.

इन अतिथियों ने भी रखे अपने विचार

सेमिनार में इन लोगों के अलावा एसकेएमयू के प्रो(डॉ) जयनेंद्र यादव व फाइनांस ऑफिसर डॉ संजय कुमार सिन्हा, प्राचार्य डॉ सुचिता कुमारी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी,रांची के प्रो. सोमेन डे सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे.

सोविनियर व दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

द्वितीय सत्र में शोधार्थियों ने अपने पेपर प्रस्तुत किये

द्वितीय सत्र के चेयरपर्सन कल्याणी विवि की मंडल निदेशक प्रो.(डॉ.) काकोली धारा मंडल, पेनिलीस्ट डा.पीके वर्मा, सहित 120 शोधार्थियों ने अपना पेपर प्रस्तूत किया. इस बहु-विषयक राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने में डा. पीसी दास, डा.किसलय सिन्हा, डॉ.रेखा कुमारी गुप्ता, निमिषा रिचर्ड होरो, डॉ.नृपांशुलता, रजनीकुमारी, डॉ.सीमा सिंह, डॉ करूणाकर, डा. बिपिन कुमार ,जैनीस इरी टिगा ,सुनिला इक्का, हेलना किस्कू एवं शिखा सोनली एक्का,सबा परवीन, नीमा कुमारी, डा श्याम सुंदर महतो सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भूमिका अहम रही. मंच का संचालन डॉ.सीमा सिंह, डॉ करूणाकर व ममता कुजूर ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version