Deoghar news : आर्ट ऑफ गिविंग के स्थापना दिवस पर दौड़ व स्विमिंग कंपटीशन

वरीय संवाददाता, देवघर. आर्ट ऑफ गिविंग के स्थापना दिवस पर देशभर में सामाजिक कार्यक्रम के तहत खेलों का आयोजन किया गया. देवघर में भी संस्था की देवघर इकाई की ओर

By AJAY KUMAR YADAV | May 17, 2025 7:45 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. आर्ट ऑफ गिविंग के स्थापना दिवस पर देशभर में सामाजिक कार्यक्रम के तहत खेलों का आयोजन किया गया. देवघर में भी संस्था की देवघर इकाई की ओर से चार किमी दौड़ व स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, साथ ही संस्था ने सामाजिक खेल के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. उल्लेखनीय है कि संस्था के संस्थापक कलिंगा यूनिवर्सिटी ओडिशा के संस्थापक और भूतपूर्व राज्यसभा सांसद अच्युता सामंता है. संस्था की ओर से ओडिशा में करीब 20 हजार गरीब बच्चे-बच्चियों को नि:शुल्क रहने-खाने के साथ उच्च शिक्षा दी जाती है. देवघर में भी संस्था के देवघर यूनिट के प्रधान संरक्षक डॉ सुनील खवाड़े व अध्यक्ष आशीष झा की अगुवाई में दौड़ व स्विमिंग कंपटीशन कराया गया और समाजसेवा व खेल के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा देने वाले दो लोगों को सम्मानित किया. चार किमी की दौड़ प्रतियोगिता में प्रकाश मुर्मू, दूसरा अशोक कुमार व तीसरा आदर्श सहित पहले 10 खिलाड़ियों, जिनमें विकास कोल, जितेंद्र कुमार , मुरारी कुमार, कपिलदेव कुमार, शिवम् कुमार,अमित कुमार, दिलीप कुमार को पुरस्कृत किया गया. बालिका स्विमिंग में सौम्या भारद्वाज को पहला श्रद्धा कुमारी को दूसरा जबकि पाखी को तीसरा पुरस्कार मिला. बालक अंडर 15 में दीपक को पहला अनुराग को दूसरा जबकि जयवीर को तीसरा पुरस्कार मिला. बैक स्टॉक में अनुराग कुमार को पहला वंश कुमार को दूसरा जबकि सौम्या को तीसरा पुरस्कार मिला. वहीं पुरुष वर्ग में लाल मोहन कुमार को पहला विकास कोल को दूसरा जबकि आयुष कुमार को तीसरा पुरस्कार मिला. निशुल्क शारीरिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण देने के लिए कुंदन कुमार सिंह को आर्ट ऑफ गिविंग सोशल एक्टिविटी के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. इस आयोजन में करीब 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ गिविंग के देवघर यूनिट के सचिव नवीन शर्मा, संजय मालवीय, कृष्ण कुमार बर्नवाल, मधुरंजन मालवीय, प्रवीर राय, राकेश पांडेय, सुधाकर चौधरी, रोहित रंजन, विकास कुमार वाजपेयी सोनू कुमार,ने अहम भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version