संवाददाता, देवघर . कांवरिया पथ में दुम्मा से लेकर खिजुरिया तक चाय व पान की दुकानों पर दर्द, बुखार, पेट दर्द समेत अन्य प्रकार की दवाओं व मलहम बेचे जाने को लेकर खबर प्रभात की ओर से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसे लेकर सोमवार की शाम औषधि निरीक्षक चंदन प्रसाद कश्यप व राजेश कुमार ने खिजुरिया से लेकर दुम्मा तक मेला क्षेत्र में छापेमारी सह जांच अभियान चलाया है, साथ ही दवा दुकानों में दवाओं की गुणवत्ता की जांच की, इसके अलावा चाय व पान दुकानों में अवैध रूप से बैची जा रही दवाओं की भी जांच की. इस दौरान औषधि निरीक्षक चंदन प्रसाद कश्यप ने बताया कि तीन से चार चाय व पान दुकानों में कम बहुत कम मात्रा में जेनरिक दवाइयां मिली हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है, साथ ही चेतावनी देकर छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि सेवा भाव से कांवरियों को दवायें मुफ्त में उपलब्ध करा रहे थे. हालांकि ऐसे करने से मना कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने मेला क्षेत्र के दर्जनों दवा दुकानों व सेवा शिविरों की भी जांच की गयी, जहां से कुछ दवाओं के सैंपल लिये गये है, जिसकी गुणवत्ता की जांच के लिये भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें