संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेले की शुरुआत होने से पहले हरेक दिन बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बाबा मंदिर में अभी से ही श्रावणी मेला का माहौल दिखने लगा है. शनिवार को बाबा मंदिर में करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है. इस क्रम में श्रद्धालुओं के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा. बोल बम और जय शिव के जयकारों से परिसर गूंजता रहा. हजारों के संख्या में गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों ने बाबा मंदिर में जलार्पण कर स्पर्श पूजा की. शनिवार को भीड़ अधिक रहने के कारण शीघ्रदर्शनम कूपन की कतार में भी काफी संख्या में कांवरिये दिखे, जो ओवरब्रिज होते हुए बाहर तक चली गयी थी. इसके पूर्व शनिवार को पट खुलने के बाद सबसे पहले बाबा पर कांचा जल चढ़ाया गया, इसके बाद सरदारी पूजा अर्चना की गयी और इसके बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. वहीं कतार में लगे श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. शनिवार को शुभ तिथि होने के कारण बाबा मंदिर पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने मुंडन, गठबंधन और हवन जैसे अनुष्ठानों को संपन्न कराया. शनिवार को 4897 भक्तों ने शीघ्रदर्शनम् कूपन के माध्यम से पूजा-अर्चना की.
संबंधित खबर
और खबरें