Deoghar news : बाघमारा से खुलने वाली बसों की संख्या बढ़ी, कई कंपनियों ने भी शुरू किया परिचालन

संवाददाता, देवघर. बस स्टैंड की शिफ्टिंग के बाद देवघर बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी है. वहीं दूसरी ओर बाघमारा स्थित आइएसबीटी की रौनक दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है. शुरुआती

By Sanjeev Mishra | April 16, 2025 7:18 PM
an image

संवाददाता, देवघर. बस स्टैंड की शिफ्टिंग के बाद देवघर बस ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी है. वहीं दूसरी ओर बाघमारा स्थित आइएसबीटी की रौनक दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है. शुरुआती दौर में जहां इस स्टैंड से दिन भर में तीन से चार बसें खुल रही थीं, वहीं अब इसकी संख्या बढ़कर 14 तक पहुंच गयी है. पहले यहां से सिर्फ कैलाशपति कंपनी की बसें ही खुल रही थी. अब यहां से इसके अलावा पवन, जय शंकर राजलक्ष्मी आदी निजी कंपनियों के बसों का परिचालन भी शुरू हो गया है. वहीं इसके अलावा सुल्तानगंज, भागलपुर, बांका मुंगेर आदि इलाके के लिए एक दो बसें खुल रही हैं. बाघमारा बस स्टैंड में निगम से स्वीकृत पार्किंग शुल्क वसूलने वाले लोगों ने बताया कि बुधवार को दो बसें दुमका और गोड्डा के लिए भी निकली है. लेकिन ये बसें आइएसबीटी से नहीं खुली है. ये बसें जसीडीह के रास्ते आकर रोड से ही सवारी उठाकर निकली है. वहीं रात में जसीडीह बस स्टैंड से रांची, धनबाद, बोकारो के अलावा दुमका इलाके की बसों का भी परिचालन अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. वहीं बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने कहा कि आइएसबीटी से सिर्फ बिहार की कैलाशपति बस ही चल रही है. बाकी लोकल गाड़ियां, जो कि दुमका,गोड्डा, पाकुड़, आसनोसल, वर्द्धमान, पालाजारी, गिरीडीह ,सारठ, सारवां, मधुपुर आदि की तरफ चलती है. सभों का परिचालन पूरी तरह से बंद है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version