Deoghar news : बारिश के कारण निर्माणाधीन घर गिरने से महिला की मौत, पति घायल

मारगोमुंडा . थाना क्षेत्र के कोगड़ो गांव में निर्माणाधीन मिट्टी का घर बारिश के कारण गिरकर ध्वस्त हो गया. जिसमें दबकर 42 वर्षीय चिंतामुनी मुर्मू की मौत हो गयी. जबकि

By BALRAM | July 4, 2025 9:47 PM
an image

मारगोमुंडा . थाना क्षेत्र के कोगड़ो गांव में निर्माणाधीन मिट्टी का घर बारिश के कारण गिरकर ध्वस्त हो गया. जिसमें दबकर 42 वर्षीय चिंतामुनी मुर्मू की मौत हो गयी. जबकि उसका पति बुधन बेसरा घायल हो गया है. बताया जाता है कि बुधन अपनी मिट्टी का घर बना रहा था. बारिश के कारण घर निर्माण का काम पूर्ण नहीं हो पाया था. निर्माणाधीन मकान की अस्थायी छत के ऊपर प्लास्टिक डालकर इसी घर में बुधन बेसरा व उसकी पत्नी चिंतामनी मुर्मू रह रहे थे. पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी से बनाया गया घर की दीवार गीली हो गयी थी और मिट्टी से तैयार दीवार कमजोर हो गयी. बारिश के कारण दीवार के कमजोर होने के कारण गिरकर ध्वस्त हो गया. घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे अचानक घर ध्वस्त हो गया. ध्वस्त हुए घर के मलबे में बुधन बेसरा और उसकी पत्नी चिंतामुनि दब गयी. इस बीच आधे घंटे के बाद लोगों को घटना की सूचना होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर दोनों को निकाला. हालांकि लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही चिंतामुनि की मौत हो गयी थी. वहीं ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल बुधन बेसरा को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मधुपुर पहुंचाया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद शव को अपनी कब्जे में लेकर पंचनामा दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version