Deoghar news : बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

मधुपुर . लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर

By BALRAM | July 10, 2025 8:43 PM
an image

मधुपुर . लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. बारिश के कारण लोग अपने- अपने घरों में दुबके रहे. रुक- रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को घर से निकलना दूभर कर दिया है. वहीं छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी हो रही है. बारिश के कारण शहर में जहा- तहां जल जमाव हो गया है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें कीचड़मय हो गयी है. शहर के स्टेशन रोड, डालमिया कूप रेलवे भूतल पुल, नबी बक्श रोड, भेडवा रोड, धमना फाटक समेत अन्य जगहों में भारी जल जमाव देखने को मिला. बारिश के कारण पशुपालक किसान को भी मवेशियों के लिए चारा जुटाना मुश्किल हो रहा है. किसानों के खेत की मेढ़ बारिश से टूट रही है. वहीं दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा, ठेला चालक की मजदूरी पर आफत आ गयी है. शाम को ठेला लगाकर चौक-चौराहों पर चाट, चाय दुकानदार पर भी बारिश का असर पड़ा है. बाजार में सुबह से सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदार दुकान खोल कर बैठे हुए है. लेकिन एक भी ग्राहक नहीं पहुंच रहे है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version