संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला में दर्दमारा-रिखिया रोड को बासुकिनाथ के लिए बायपास मार्ग बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग से दर्दमारा से रिखिया के बीच करीब 15 लाख रुपये की लागत से संकीर्ण जगहों पर चौड़ीकरण करने की योजना थी, लेकिन ठेकेदार ने चार जगहों पर मेले से पहले सड़क किनारे खुदाई कर छोड़ दिया है. इस मार्ग में नवोदय विद्यालय, बारा, नया चितकाठ मोड़ व रिखिया के पास सड़क किनारे खुदाई कर छोड़ दिया गया है. चार जगहों पर 40 से 50 फीट लंबी व डेढ़ फीट गहरे गड्ढे की खुदाई कर छोड़ दिया गया है. गड्ढे व घुमावदार मोड़ की वजह से अंधेरे में कांवरिया वाहनों के दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बढ़ गयी है. सड़क किनारे फ्लैंक में गड्ढे की वजह से सड़क पर जगह कम हो गयी है. दोनों छोर से वाहन आने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. नवोदय विद्यालय के पास कई बार बाइक सवार भी गिर चुके हैं. सोमवारी के दिन कोठिया व परित्राण अस्थायी बस स्टैंड से बड़ी संख्या में कांवरिया वाहन इस मार्ग से गुजरती है. गड्ढे की वजह से इन जगहों पर काम की स्थिति भी बन जाती है. पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता नवदीप कुमार ने बताया कि भू-अर्जन की वजह से काम बाधित हो गया था. खुदाई के बाद रैयतों की ओर से काम नहीं करने दिया गया था, लेकिन रैयतों से वार्ता हो गयी है. अब जल्द काम पूरा करा दिया जायेगा. ॰दर्दमारा-रिखिया रोड में जगह-जगह पर कर दिये गये हैं गड्ढे
संबंधित खबर
और खबरें