Deoghar news : बैंक कैशियर पर 20 लाख रुपये ऐंठने का आरोप, मामला थाना पहुंचा

वरीय संवाददाता, देवघर . बिलासी टाउन प्रोफेसर कॉलोनी में एक मकान को तीन अलग-अलग लोगों को बेचने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By ASHISH KUNDAN | June 30, 2025 7:31 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . बिलासी टाउन प्रोफेसर कॉलोनी में एक मकान को तीन अलग-अलग लोगों को बेचने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित सोमवार को न्याय की गुहार लगाने साइबर थाना पहुंचा. हालांकि यह मामला धोखाधड़ी का होने के कारण उसे लोकल थाने में शिकायत देने की सलाह दी गयी. आरोप लगाया है कि एक बैंक कैशियर ने उक्त मकान को बेचने की बात कहकर पहले उन्हें भरोसे में लिया और फिर लाखों रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने एक बैंक कैशियर को मकान खरीदने के एवज में करीब 20 लाख रुपये दिये. आरोपी कैशियर ने न केवल मकान का ताला खोलकर उसे अंदर ले जाकर दिखाया, बल्कि यह भी भरोसा दिलाया कि सौदा तय होने के बाद मकान की रजिस्ट्री करा दी जायेगी. मकान के अंदर पलंग, सोफा समेत कई घरेलू सामान भी मौजूद थे, जिससे यह प्रतीत होता था कि घर उपयोग में है और वैध है. पीड़ित ने बताया कि रकम का भुगतान बैंक के जरिये और नकद दोनों रूप में किया गया है. लेकिन अब कैशियर न तो मकान की रजिस्ट्री कर रहा है और न ही अग्रिम राशि लौटा रहा है. बाद में जब अन्य लोगों से बात हुई तो यह खुलासा हुआ कि कैशियर ने यही मकान दिखाकर दो अन्य लोगों से भी अग्रिम पैसे ले लिये हैं. यानी एक ही मकान को तीन लोगों को बेचने का प्रयास किया गया. सूत्रों के मुताबिक, उक्त बैंक कैशियर का अब देवघर से दूसरे जिले में तबादला हो चुका है. मामला जब साइबर थाना पहुंचा, तो पीड़ित को यह कहकर लौटा दिया गया कि यह धोखाधड़ी का मामला है और इसे स्थानीय थाना क्षेत्र में दर्ज कराया जाना चाहिये. पीड़ित अब स्थानीय नगर थाना में केस दर्ज कराने की तैयारी में है. ॰एक ही मकान को तीन लोगों को दिखाकर ठगी ॰पीड़ित को स्थानीय थाना में शिकायत देने की सलाह

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version