वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन निवासी एक रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी को साइबर ठगी का शिकार बना लिया गया. खुद को उनका परिचित बताकर एक व्यक्ति ने पहले हालचाल पूछा और विश्वास में लेने के बाद मदद के नाम पर ₹30,505 की ठगी कर ली. जानकारी के अनुसार, ठग ने रिटायर्ड अधिकारी को फोन कर खुद को उनका जान-पहचान वाला बताया और कहा कि उनका नंबर सेव कर लें, फिर कुछ समय बाद उसने कॉल कर बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उसने यह भी बताया कि उसके मोबाइल नंबर से ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा है, इसलिए कुछ देर के लिये मदद चाहिये.
संबंधित खबर
और खबरें