Deoghar news : बीएलओ व सुपरवाइजर को मतदान केंद्रों का ले-आउट बनाने का दिया प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ राजीव कुमार ने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा तैयार करने का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम

By BALRAM | June 19, 2025 9:46 PM
feature

प्रतिनिधि, मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीओ राजीव कुमार ने बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा तैयार करने का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया. उन्होंने उपस्थित बीएलओ को नजरी नक्शा तैयार करने के अलावा मतदान केंद्रों का जियो फेनसिंग कार्य की विस्तृत जानकारी दी. प्रथम पाली में ग्रामीण क्षेत्र व द्वितीय पाली में शहरी क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक में बतौर प्रशिक्षक एसडीओ राजीव कुमार, सीओ यामुन रविदास व जेएसएस अशोक कुमार ने सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्र का नजरी नक्शा, की-मैप, गूगल मैप सीएडी व्यू ( मतदान केंद्रों का ले-आउट ) बनाने की विधि की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव झारखंड रांची ने मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप आदि किये जाने का निर्देश दिया गया है. विभाग से उपलब्ध फॉर्म के माध्यम से नजरी नक्शा तैयार करना है. मतदान केंद्र के आसपास स्थित घरों को चिह्नित करने के साथ मतदान केंद्र का नजरी नक्शा व की-मैप बनाकर उसे गूगल मैप पर अपलोड करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नक्शे बनाने, घरों को चिह्नित करने, खाली आवास को रंग से वर्गाकार निशान लगाने, कच्चा मकान में त्रिभुजाकार मार्क लगाने, पक्का मकान को रंग से मार्किंग करने के साथ गांव की गलियों के मोड़ को अक्षांश व देशांतर संख्या से दर्शाने के बारे में बताया. सभी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों व गांव के साथ घरों का नक्शा शीघ्र बनाकर देने का दिशा-निर्देश दिया. मौके पर सुपरवाइजर गौतम महरा, विनोद कुमार, सुशांत कुमार साव,अमित कुमार, श्यान्तोनी घोष, रोबिन मुर्मू, गिरीश हेम्ब्रम, विशाल कुमार शरण, गोपाल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version