Deoghar news बिना ट्रेड लाइसेंस वाले दुकानदारों को अंतिम चेतावनी, जल्द बनवायें लाइसेंस नहीं तो होगी कार्रवाई

संवाददाता, देवघर. नगर निगम प्रशासन ने व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस बनवाने को लेकर अंतिम चेतावनी जारी की है. नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के आदेशानुसार

By Sanjeev Mishra | July 15, 2025 8:24 PM
an image

संवाददाता, देवघर. नगर निगम प्रशासन ने व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस बनवाने को लेकर अंतिम चेतावनी जारी की है. नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के आदेशानुसार ऐसे सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने अब तक अपने व्यवसाय का ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया है या उसका समय पर नवीकरण नहीं कराया है. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस व्यवसाय चला रहे दुकानदारों को जल्द ही अंतिम नोटिस दिया जायेगा, साथ ही, मौके पर ही जुर्माना लगाते हुए लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड जमा कर ट्रेड लाइसेंस बनवा लें. ताकि किसी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके. निगम ने यह भी बताया है कि दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए नगर मिशन प्रबंधक मोहित मिश्रा को समन्वयक नियुक्त किया गया है. उन्होंने एक संपर्क नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करके लाइसेंस प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह नंबर 9113106006 है, जिससे संपर्क कर लाइसेंस बनवाने संबंधित जानकारी ली जा सकती है. बताया कि जांच के दौरान यदि किसी दुकान के पास लाइसेंस नहीं पाया गया, तो उसी समय दुकानदार को नोटिस जारी कर जुर्माने के साथ वसूली की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version