वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पुल- शांति शिवम होटल के समीप एक बंद पड़े मकान से पुलिस ने फंदे से लटका शव बरामद किया था. पुलिस ने शव बरामद कर उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करायी है. तीन सदस्यीय मेडिकल टीम में शामिल डॉ चिंतरंजन पंकज, डॉ रविशेखर व डॉ रोहन मुकुल ने पोस्टमार्टम कर शव को शीतगृह में सुरक्षित रखवा दिया है. मगर मौत का असली कारण जानने के लिए मेडिकल बोर्ड ने शव का डीएनए जांच कराने की सलाह पुलिस को दी है.
संबंधित खबर
और खबरें