वरीय संवाददाता, देवघर. साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सारवां थाना क्षेत्र के घाेरपरास गांव के समीप बंद पेट्रोल पंप के अर्द्धनिर्मित भवन में छापेमारी कर साइबर ठगी करते एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किया गया आरोपित फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपित केवाइसी अपडेट कराने, किसान योजना व एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़े फर्जी लिंक भेजकर साइबर ठगी करता था. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उपभोक्ताओं को भ्रमित करते थे और उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस मीडिया सेल की जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलाम सरवार है, जो पालोजोरी थाना क्षेत्र के मटियारा गांव का निवासी है. छापेमारी इसके पास से एक मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद किये हैं. बरामद मोबाइल नंबर के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. कार्रवाई में साइबर थाने के इंस्पेक्टर हरदियूस टोप्पो, सारवां थाना प्रभारी कौशल सिंह, साइबर थाने के एसआइ टेकलाल मेहता व सशस्त्र बल शामिल थे. ॰बरामद मोबाइल नंबर के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज
संबंधित खबर
और खबरें