Deoghar news : डीबीए में हुई शोक सभा, दिवंगत अधिवक्ता हैदर अली को दी गयी श्रद्धांजलि

देवघर. शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने दिवंगत वरीय अधिवक्ता हैदर अली (उम्र 86 वर्ष) को श्रद्धांजलि दी गयी.

By FALGUNI MARIK | July 25, 2025 7:33 PM
an image

देवघर. शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने दिवंगत वरीय अधिवक्ता हैदर अली (उम्र 86 वर्ष) को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर डीबीए के अध्यक्ष सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि वह संघ की एक धरोहर थे, जिनकी क्रिमिनल मामलाें पर काफी पकड़ थी. बताया कि क्रिमिनल मामलों में उनकी धारदार बहस और तर्क के सभी कायल थे. वे सरकारी अधिवक्ता भी रह चुके थे और सभी अधिवक्ताओं के चहेते थे. लेकिन बीमार रहने के चलते काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री है. मौजूद अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष के अलावा महासचिव कृष्ण धन खवाड़े, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, परेश नाथ राय, दिलीप कुमार सिंह, शुकदेव महतो, मुकेश कुमार पाठक, अशोक झा,चंद्रशेखर सिंह, अजय कुमार दुबे, राजेश कुमार शाही, विपुल कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रणय कुमार सिन्हा, इशहाक अंसारी, एफ मरीक, राजकुमार शर्मा, अब्दुल रहमान, चंद्रशेखर प्रसाद राय, सत्यनारायण पांडेय, महामाया राय, कविता झा, रजनी सिन्हा, कपिलदेव राणा, संजय कुमार मिश्रा, रंधीर देव, कांता कुमारी, मो जैनुल समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे. शोक सभा के पश्चात अधिवक्ताओं ने किसी भी अदालत में काम काज नहीं किये.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version